(शीतकालीन सत्र) ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर नीति बनाए सरकारः राजीव शुक्ला
नई दिल्ली, 08 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस सदस्य राजीव शुक्ला ने राज्यसभा में शुक्रवार को कहा कि ट्रेनों की स्टॉपेज अधिक होने से लगातार वो लेट हो रही हैं। सुपर फास्ट ट्रेनों के साथ भी यही हो रहा है। इसके लिए सरकार को नियम तय करना चाहिए, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।
शुक्ला ने सदन में आसन के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि सुपर फास्ट ट्रेनों के संचालन के लिए नियम बनाए जायें। उन्होंने कहा कि जब कोई भी ट्रेन शुरू की जाती है तो उसके रुकने के स्टेशन पहले से निर्धारित होते हैं, लेकिन बाद में उसके हॉल्ट बढ़ते जाते हैं, स्टेशन पर रुकना बढ़ता जाता है और ट्रेन बेकार हो जाती है। सुपर फास्ट ट्रेनों के भी किसी न किसी कारण से स्टॉपेज बढ़ते चले जाते हैं। अब यह पूरे देश की समस्या बन गई है। इसलिए हम चाहते हैं कि इस विषय पर कोई नीति बनाई जाए, ताकि ट्रेनें अपने समय से चलें और लोगों को परेशानी न हो।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।