उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पांच डिब्बे बेपटरी

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पांच डिब्बे बेपटरी


लखनऊ/गोण्डा, 18 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के झिलाही रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस हादसे में कुछ यात्री घायल भी हुए हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

उधर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story