वसुधैव कुटुंबकम - यूनाइटेड बाय ट्रेड थीम के साथ शुरू हुआ आईआईटीएफ का 42वां संस्करण

वसुधैव कुटुंबकम - यूनाइटेड बाय ट्रेड थीम के साथ शुरू हुआ आईआईटीएफ का 42वां संस्करण
WhatsApp Channel Join Now
वसुधैव कुटुंबकम - यूनाइटेड बाय ट्रेड थीम के साथ शुरू हुआ आईआईटीएफ का 42वां संस्करण


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत मंडपम देश के प्रधानमंत्री की कल्पना के अनुसार 'न्यू इंडिया' का एक अनूठा प्रतीक है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। आईआईटीएफ के इस संस्करण की थीम जी-20 की व्यापक थीम वसुधैव कुटुंबकम - यूनाइटेड बाय ट्रेड के अनुरूप है। वे मंगलवार को इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) के 42वें संस्करण के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने उद्योग, विशेषकर स्टार्ट-अप, महिला उद्यमियों और ग्रामीण कारीगरों को एक आदर्श मंच प्रदान करने के लिए आईटीपीओ और अन्य सभी हितधारकों की सराहना की।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हर साल, आईआईटीएफ का स्वरूप और लोकप्रियता लगातार बड़े पैमाने पर बढ़ रही है। इस संस्करण में अधिक भागीदारी देखी जाएगी। उन्होंने कहा कि आईटीपीओ लगातार आईआईटीएफ को एक विश्व स्तरीय कार्यक्रम के रूप में पेश कर रहा है।

इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश, ब्राजील के माटो ग्रोसो के गवर्नर मौरो मेंडेस फरेरा, दिल्ली सरकार उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज उपस्थित रहे। स्वागत भाषण में, आईटीपीओ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि आईआईटीएफ के इस संस्करण में कई चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी। इस बार मेले के लिए नेविगेशन ऐप की शुरुआत की गई, जिससे लोग आसानी से अपने पंसद की जगह जा सकते हैं, प्रदर्शकों के साथ-साथ आगंतुकों की पार्किंग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विशाल पार्किंग स्थान उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है।

उल्लेखनीय है कि भारत और विदेश दोनों से लगभग 3500 प्रदर्शकों के साथ आईआईटीएफ-2023 110,000 वर्ग मीटर में फैला है। इस आयोजन के भागीदार राज्यों में बिहार और केरल शामिल हैं, जबकि दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश फोकस राज्यों के रूप में हैं। इस वर्ष प्रदर्शनी में कुल 28 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इस आयोजन में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, मिस्र, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, वियतनाम, ट्यूनीशिया, किर्गिस्तान, लेबनान, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात सहित 13 देशों के प्रतिनिधि विदेशों से सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

इस बार टिकट की कीमत व्यापारिक दिनों में यानि 14-18 नवंबर तक 500 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि इन दिनों में बच्चों के लिए 200 रुपये की टिकट होगी। वहीं, 19 नवंबर से 27 नवंबर के लिए प्रवेश टिकट की कीमत शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टी के दिनों के लिए 150 रुपये होगी, बाकी दिनों के लिए प्रवेश टिकट शुल्क 80 रुपये होगी। बच्चों के लिए वीकएंड के लिए 60 रुपये और बाकी दिनों के लिए 40 रुपये होगी। बुजुर्गों के लिए और दिव्यांगजनों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगी।

कहां से होगी एंट्री-

मेले के लिए गेट 4, 6 और 10 से प्रवेश किया जा सकता है। पार्किंग की व्यवस्था भैरव रोड भूमिगत पार्किंग में की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story