ट्रेड फेयर के अंतिम दिन दिल्ली पवेलियन में उमड़ी भीड़
-14 से 27 नवम्बर तक आयोजित ट्रेड फेयर में दिल्ली पवेलियन में 1 करोड़ से अधिक की हुई बिक्री
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। ट्रेड फेयर के अंतिम दिन सोमवार को दिल्ली पवेलियन में जमकर भीड़ उमड़ी एवं लोग पेवेलियन के सभी स्टालों पर जमकर खरीदारी करते देखे गए। दिल्ली पवेलियन में बने अक्षरधाम मंदिर के साथ सेल्फी लेने का भी लोगों में जमकर क्रेज देखा गया। वहीं, पवेलियन में रोज हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्टेज शो का भी लोगों ने लुत्फ उठाया।
42वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में दिल्ली सरकार के डीएसआईआईडीसी द्वारा आयोजित दिल्ली पवेलियन को इस बार कनॉट प्लेस के थीम पर सजाया गया था। पवेलियन के बीच में बने अक्षरधाम मंदिर भी लोगों को खूब आकर्षित किया। दिल्ली के द्वारका से आई नीलम ने कहा कि दिल्ली पवेलियन में आकर हमें पूरी दिल्ली घूमने एवं दिल्ली के सभी प्रमुख उत्पाद एक जगह मिल गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विजयलक्ष्मी/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।