मप्रः बच्चे का मुंडन कराने जा रहे परिवार की ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में गिरी, चार की मौत, सात घायल
श्योपुर, 15 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में ढोढर थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर में बच्चे का मुंडन कराने के लिए माता मंदिर पर जा रहे परिवार की ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सूखी नहर में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दो सगे भाई-बहन और दो महिलाएं शामिल हैं। चारों ही आपस में रिश्तेदार थे।
ढोढर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खिरखिरी निवासी भूर सिंह माली के बेटे का मुंडन कार्यक्रम श्यामपुर क्षेत्र स्थित टोड़ी वाली माता मंदिर पर होना था। बुधवार को परिवार और रिश्तेदार दो ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर माता मंदिर के लिए रवाना हुए थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चंबल नहर रोड से गुजरते समय बलावनी और टर्राखुर्द के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में जाकर पलट गई। सड़क से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह ट्रैक्टर-ट्राली में दबे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 लोग सवार थे। हादसे में बच्चे, महिला और पुरुषों सहित 11 लोग घायल हुए थे। आनन-फानन में सभी घायलों को ढोढर के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों ने दम तोड़ दिया। बाकी सात घायलों को श्योपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में जितेंद्र उम्र 10 वर्ष पुत्र हुकुमा माली, रचना उम्र 16 वर्ष पुत्री हुकुम माली निवासी खिरखिरी, पूनी बाई उम्र 36 वर्ष पत्नी केदार माली तथा कल्ली माली उम्र 30 वर्ष पत्नी भंवरपाल माली निवासी दंगलीपुरा की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, हादसे में भूर सिंह पुत्र हुकुम माली, आरती उम्र 13 वर्ष पुत्री हुकुम माली, संजा उम्र 15 वर्ष पुत्री हुकुम माली, लक्ष्मी उम्र 20 वर्ष पत्नी सोनू माली, रामश्री उम्र 25 वर्ष पत्नी लख्मीचंद, शिवानी उम्र 16 वर्ष पुत्री छोटू माली, लीला उम्र 36 वर्ष पत्नी छोटू माली निवासी खिरखिरी घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।