मप्रः ताइवान के पर्यटकों ने किया व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण, सफेद शेर को देख हुए रोमांचित

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः ताइवान के पर्यटकों ने किया व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण, सफेद शेर को देख हुए रोमांचित


मप्रः ताइवान के पर्यटकों ने किया व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण, सफेद शेर को देख हुए रोमांचित


भोपाल, 12 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी की प्रसिद्धि देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो रही है। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयासों से निर्मित व्हाइट टाइगर सफारी अब विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन गया है। इसी क्रम में सोमवार को ताइवान से आए 18 विदेशी पर्यटकों ने व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण किया और सफेद शेर के साथ बब्बर शेर, बंगाल टाइगर व अन्य वन्य प्राणियों को देखकर रोमांचित हुए।

सतना के वन मण्डलाधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी की विदेशों में पहचान दिलाने के लिए इसे वाराणसी से खजुराहो पर्यटन रूट में शामिल किया गया है, ताकि विदेशी सैलानी भी इसे देख सकें और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके। ताइवान के एक पर्यटक ने व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण करने के उपरांत कहा कि मैं इसे देखकर रोमांच से भर गया हूं। इतने करीब से सफेद शेर और अन्य वन्य प्राणियों को देखना मेरे जीवन की विशेष उपलब्धि है।

उल्लेखनीय है कि व्हाइट टाइगर के विदेशी पर्यटकों के बीच प्रसिद्धि के लिए प्रणव सिंह का विशेष योगदान रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story