देश-विदेश के सैलानियों ने दिवाली पर गुजरात के पर्यटन स्थलों का उठाया आनंद

WhatsApp Channel Join Now
देश-विदेश के सैलानियों ने दिवाली पर गुजरात के पर्यटन स्थलों का उठाया आनंद


- 16 प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर पंद्रह दिनों में 61 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे

- 13 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने द्वारका के दर्शन किए, हेरिटेज शहर अहमदाबाद में कांकरिय हॉट फेवरिट

अहमदाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। देश-विदेश के सैलानियों में गुजरात के पर्यटन क्षेत्रों के प्रति अनूठा आकर्षण है। बड़ी संख्या में पर्यटक राज्य के अनूठे व रमणीय सौंदर्य तथा विविधता का आनंद उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस वर्ष दिवाली की छुट्टियों के दौरान 26 अक्टूबर से 15 नवंबर 2024 तक यानी 20 दिनों के दौरान राज्य के 16 पर्यटन स्थलों तथा यात्राधामों पर 61 लाख 70 हजार 716 पर्यटक व श्रद्धालु पहुंचे।

राज्य सरकार के सूचना विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार इस समयावधि के दौरान गुजरात के प्रसिद्ध आकर्षणों एवं यात्राधामों, जैसे कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी-आकर्षणों, अटल ब्रिज, रिवरफ्रंट फ्लाॅवर पार्क, कांकरिया तालाब, पावागढ़ मंदिर, अंबाजी मंदिर, गिरनार रोप-वे, साइंस सिटी, वडनगर, सोमनाथ मंदिर, द्वारका मंदिर, नडाबेट, मोढेरा सूर्य मंदिर, स्मृति वन, गीर एवं देवळिया तथा दांडी स्मारक में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। अहमदाबाद में साढ़े पांच लाख से अधिक पर्यटकों ने कांकरिया परिसर में विभन्न आकर्षणों का आनंद उठाया। गुजरात के प्रसिद्ध यात्राधामों तथा मंदिरों में सर्वाधिक 13 लाख से अधिक लोग द्वारका में दर्शन के लिए आए।

पर्यटन स्थलाें में पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या

1 स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तथा आकर्षण 4,90,151

2 अटल ब्रिज 1,77,060

3 रिवरफ्रंट फ्लाॅवर पार्क 16,292

4 कांकरिया तालाब 5,95,178

5 पावागढ़ मंदिर व रोप-वे सुविधा 8,92,126

6 अंबाजी मंदिर, शक्तिपीठ परिक्रम व अन्य 12,08,273

7 गिरनार रोप-वे 1,05,092

8 साइंस सिटी (म्यूजिकल फाउंटेन सहित) 1,02,438

9 वडनगर आकर्षण 74,189

10 सोमनाथ मंदिर 8,66,720

11 द्वारका मंदिर 13,43,390

12 नडाबेट 64,744

13 मोढेरा सूर्य मंदिर 45,375

14 स्मृति वन स्मारक, भुज 45,527

15 गीर जंगल सफारी तथा देवळिया जीप और बस सफारी 1,31,681

16 दांडी स्मारक 30,479

कुल पर्यटकों की संख्या 6170716

कच्छ रणोत्सव शुरू, 2023-24 में 7.42 लाख पर्यटक रणोत्सव पहुंचे

देश-विदेश के पर्यटकों के फेवरिट माने जाने वाले रणोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। रणोत्सव की मुलाकात के दौरान पर्यटकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का भी आयोजन किया जाता है। रणोत्सव 2024-25 में एडवेंचर जोन (20 अलग-अलग एडवेंचर गतिविधियां, जैसे कि पैरा मोटरिंग, एटीवी राइड आदि), चिल्ड्रन एक्टिविटी विद फन/नॉलेज पार्क (10 अलग-अलग गतिविधियां, जैसे कि न्यूट्रीशन की जानकारी देने वाली गेम एवं एक्टिविटी, वीआर गेम जोन आदि) का आयोजन किया गया है।

जी-20 बैठकों के आयोजन से राज्य के पर्यटन आकर्षण दुनियाभर में पहुंचे

हाल ही में भारत की मेजबानी में आयोजित जी-20 बैठकों का एक दौर गुजरात में भी रहा था। राज्य सरकार ने कच्छ के धोरडो तथा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों पर जी-20 बैठकों का सफलतापूर्वक आयोजन कर जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को राज्य की समृद्ध विरसात से परिचित कराया। जी-20 प्रतिनिधियों ने धोळावीरा, मोढेरा, सूर्य मंदिर, अहमदाबाद की ऐतिहासिक विरासतों, गिफ्ट सिटी तथा दांडी कुटीर आदि आकर्षणों की मुलाकात कर उनकी सराहना की। प्राचीन नगरों की मुलाकात इन विदेशी प्रतिनिधियों के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनी। इन विदेशी प्रतिनिधियों ने अपने प्रतिभाव में कहा कि यह समग्र विश्व की धरोहर हैं, जिन्हें आने वाली पीढ़ी के लिए जतन करके रखना आवश्यक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story