बढ़ रहे हैं मलेशिया के पर्यटक

WhatsApp Channel Join Now
बढ़ रहे हैं मलेशिया के पर्यटक


नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। भारत में मलेशिया से आने वाले पर्यटकों की संख्या की बढ रही है। शुक्रवार को पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि साल 2022 में मेलशिया से आने वाले पर्यटकों की संख्या ढाई लाख रही है। आने वाले समय में यह संख्या कई गुना बढ़ने की संभावना है। इसी के मद्देनजर दोनों देशों के बीच पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसी महीने भारत के पर्यटन मंत्रालय और मलेशिया सरकार के पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

भारत के पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मलेशिया के पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्री वाई बी दातो टिओंग किंग सिंग के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। समझौता ज्ञापन के मुख्य उद्देश्य पर्यटन उत्पादों और सेवाओं का प्रचार और विपणन,विनिमय कार्यक्रमों सहित पर्यटन अनुसंधान, प्रशिक्षण और विकास के क्षेत्र में विस्तार,पर्यटन के बुनियादी ढांचे एवं सुविधाओं को मजबूत करना, उत्पादों और सेवाओं में निवेश को प्रोत्साहित करना, चिकित्सा पर्यटन के क्षेत्र में सूचनाओं का आदान-प्रदान करना प्रोत्साहन, सम्मेलन, प्रदर्शनियाँ (एमआईसीई) शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story