मणिपुर के टेंग्नौपाल में कर्फ्यू में अब ढील नहीं, लगा पूर्ण कर्फ्यू

मणिपुर के टेंग्नौपाल में कर्फ्यू में अब ढील नहीं, लगा पूर्ण कर्फ्यू
WhatsApp Channel Join Now
मणिपुर के टेंग्नौपाल में कर्फ्यू में अब ढील नहीं, लगा पूर्ण कर्फ्यू


इंफाल, 16 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर सरकार ने मंगलवार से तेंगनौपाल जिले में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया। तेंगनौपाल के जिला मजिस्ट्रेट ने दैनिक कर्फ्यू में ढील को खत्म कर अगले आदेश तक पूर्ण कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया।

आदेश में कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय ने धारा 144 के तहत विगत 30 दिसंबर को ही किसी भी व्यक्ति को उनके संबंधित आवासों के बाहर आंदोलन पर प्रतिबंध लगाने के लिए निषेधाज्ञा जारी किया था, लेकिन विगत 14 जनवरी से कर्फ्यू में ढील का आदेश दिया गया था।

सरकार के पास ऐसी सूचनाएं हैं कि तेंगनौपाल जिले के राजस्व क्षेत्राधिकार के भीतर शांति भंग होने और मानव जीवन और संपत्ति के लिए गंभीर खतरा होने की संभावना है; अब, इसलिए कर्फ्यू में छूट रद्द कर दी गई है और तेंगनौपाल जिले का पूरा क्षेत्र आज की रात 12 बजे से पूर्ण कर्फ्यू के अधीन रहेगा। यह आदेश कानून-व्यवस्था लागू करने और आवश्यक सेवाओं को बहाल करने में शामिल सरकार की एजेंसियों पर लागू नहीं होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story