शीर्ष कमांडर देवा समेत 20 नक्सलियों ने तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण

WhatsApp Channel Join Now
शीर्ष कमांडर देवा समेत 20 नक्सलियों ने तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण


शीर्ष कमांडर देवा समेत 20 नक्सलियों ने तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण


हैदराबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। माओवादियों के शीर्ष कमांडर बरसे देवा ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक शिवधर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। देवा के साथ तेलंगाना के अहम लीडर कंकनाला राजी रेड्डी और उनकी पत्नी ने भी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। उनके समूह में 48 और माओवादी हैं। माओवादियों के इस आत्मसमर्पण के वजह से माओवादी पार्टी की 41 केंद्रीय समिति सदस्य अब घटकर चार रह गई है। आत्मसमर्पण के दौरान 48 एलएमजी और 20 लाख रुपये नकदी बरामद हुई। यह समूह दंडकारण्य क्षेत्र में सक्रिय रहकर पिछले कई वर्षों से सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक शिवधर रेड्डी ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना में सिर्फ़ एक राज्य कमेटी सदस्य बचा है। आज का आत्म समर्पण मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के आह्वान पर किया गया। उन्होंने कहा कि बरसे देवा ने माओवादी पार्टी को हथियार आपूर्ति करने में अहम भूमिका निभाई थी। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस सरेंडर के साथ ही पूरी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी बटालियन खत्म हो गई है।

उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को राज्य और केंद्र सरकार की राहत एवं पुनर्वास नीति के तहत कुल 1.82 करोड़ रुपये की पात्र इनामी राशि दी जाएगी। तेलंगाना राज्य पुलिस विभाग ने आश्वासन दिया है कि सभी आत्मसमर्पित कैडरों को उनके सभी अधिकार और लाभ शीघ्र उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वे सम्मान और सुरक्षा के साथ अपना नया जीवन शुरू कर सकें।

बारसे देवा ने 2000 में माओवादी आंदोलन में कदम रखा था। 2003 तक उसने छत्तीसगढ़ के पुव्वारथी में दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ के लिए काम किया। दिसंबर 2022 में वह दंडकारण्य विशेष ज़ोनल समिति के सदस्य बने और जून 2023 में उन्हें पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का बटालियन कमांडर नियुक्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Share this story