(अपडेट) उत्तरकाशी सिल्क्यारा टनल हादसा : डीएम बोले, बुधवार तक श्रमिकों बाहर निकाल लिया जाएगा

(अपडेट) उत्तरकाशी सिल्क्यारा टनल हादसा : डीएम बोले, बुधवार तक  श्रमिकों बाहर निकाल लिया जाएगा
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) उत्तरकाशी सिल्क्यारा टनल हादसा : डीएम बोले, बुधवार तक  श्रमिकों बाहर निकाल लिया जाएगा


(अपडेट) उत्तरकाशी सिल्क्यारा टनल हादसा : डीएम बोले, बुधवार तक  श्रमिकों बाहर निकाल लिया जाएगा


-टनल में ड्रिलिंग की कार्रवाई जारी, युद्धस्तर पर चल रहा कार्य

उत्तरकाशी 14, नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री हाइवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। जिलाधिकारी ने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बुधवार को सभी 40 श्रमिकों को टनल से बहार निकालने में सफलता मिल जायेगी।

मंगलवार देर सायं जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने बताया कि टेक्निकल एक्सपर्ट ने बातचीत में कहा है कि बुधवार तक सिलक्यारा सुरंग से सभी श्रमिकों को बाहर निकाल दिया जाएगा। जिलाधिकारी रुहेला और पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी मौके पर लगातार रेस्क्यू कार्यों की प्रोग्रेस का फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते में बताया गया कि मंगलवार को प्रातः ही साइट पर ऑगर मशीन और 900 एमएम के पाइप डिलीवर हो गये हैं। टनल में ड्रिलिंग की कार्रवाई जारी है, कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

टेक्निकल एक्सपर्ट के अनुसार बुधवार प्रातः या दिन तक सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सुरंग में रसद, पानी व ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई की जा रही है। टनल के अन्दर फंसे श्रमिकों की पाइप के माध्यम से उनके परिजनों से बातचीत करवाकर धैर्य बंधाया जा रहा है। सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। उत्तरकाशी पुलिस कंट्रोल रूम श्रमिकों के परिजनों से सम्पर्क कर लगातार अपडेट दे रहा है। रेस्क्यू कार्य में जुटी विभिन्न संस्थाओं की टीमें बहुत अच्छे समन्वय के साथ कार्य कर रही है।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार, उप जिलाधिकारी डुंडा बृजेश तिवारी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story