(अपडेट)दोस्त को फंसाने के लिए आरोपित ने मुंबई पुलिस को भेजा था मानव बम की धमकी का मैसेज

WhatsApp Channel Join Now

मुंबई, 06 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुंबई में कारों में मानव बम की धमकी वाला मैसेज भेजने वाले आरोपित ने शनिवार को पूछताछ में बताया कि उसने यह धमकी अपने दोस्त को फंसाने के लिए भेजा था। हालांकि मुंबई पुलिस आरोपित से हर ऐंगल से गहन पूछताछ कर रही है।

मुंबई पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 51 वर्षीय आरोपित अश्विनी कुमार सुप्रा को उत्तरप्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर आज मुंबई लाया गया है। पुलिस ने उसके पास से 7 मोबाइल, 3 सिम कार्ड, एक एक्सटर्नल स्लॉट, 6 मेमोरी कार्ड होल्डर, 2 डिजिटल कार्ड और 4 सिम कार्ड होल्डर जब्त किए हैं। आरोपित ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने दोस्त फिरोज के नाम से धमकी भरा मैसेज भेजा था। आरोपित और फिरोज के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद फिरोज ने पटना के फुलवारी शरीफ थाने में अश्विनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसके चलते अश्विनी को तीन महीने जेल में रहना पड़ा था। इसी रंजिश में उसने फिरोज के नाम का इस्तेमाल पुलिस को धमकाने के लिए किया ताकि पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार देर रात ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था कि मुंबई में कारों में 34 मानव बम रखे गए हैं और 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं। इस मैसेज में 400 किलो आरडीएक्स के इस्तेमाल की बात भी कही गई थी। इससे मुंबई दहल जाएगी। गणेश विसर्जन से पहले इस धमकी से मुंबई में हडक़ंप मच गया था।

________________

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Share this story