उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने तमिलनाडु के सुवर्ण मंदिर का दौरा किया
वेल्लूर, 03 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु के वेल्लूर जिले के अनिकट तालुका के श्रीपुरम में स्थित अरियूर सुवर्ण मंदिर की शक्ति अम्मा की 50वीं जयंती विशेष कार्यक्रम शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुवर्ण देवालय पहुंचे। इसके बाद उन्होंने 50वीं जयंती विशेष कार्यक्रम में भाग लिया और शक्ति अम्मा को विशेष पूजा अर्पित करके प्रार्थना की। राधाकृष्णन ने कहा कि मैं यहां पहली बार नहीं आया हूं, कई वर्षों से मैं यहां आता रहा हूं। भगवान की शक्ति से बड़ी किसी भी शक्ति की इस दुनिया में कोई तुलना नहीं है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री के रूप में यहां आए और विशेष पूजा अर्चना की। कोरोना काल में शक्ति अम्मा ने कई परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया और केवल यहीं नहीं बल्कि खुद श्रीलंका जाकर वहां के लोगों की भी मदद की।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री एल मुरुगन, उद्योगपति रमसामी और पुथिया नीति पार्टी के नेता ए.सी. शनमुगम ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान वेल्लूर हवाई अड्डे, गोल्डन टेम्पल और पूरे वेल्लूर शहर में 1100 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहे। मुख्य रूप से गोल्डन टेम्पल के आसपास 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

