टीवीके के क्रिसमस उत्सव में पहुंचे अभिनेता विजय, विशाखापत्तनम से पैदल आए समर्थक का हुआ भव्य स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
टीवीके के क्रिसमस उत्सव में पहुंचे अभिनेता विजय, विशाखापत्तनम से पैदल आए समर्थक का हुआ भव्य स्वागत


मामल्लापुरम, 22 दिसंबर (हि.स.)। तमिलनाडु के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मामल्लापुरम में तमिलगा वेत्त्री कज़गम (तवेक) की ओर से आयोजित क्रिसमस उत्सव में पार्टी के संस्थापक एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता विजय शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से पैदल पहुंचे एक पार्टी समर्थक का भी भव्य स्वागत किया गया।

दरअसल, 25 दिसंबर को विश्वभर में क्रिसमस पर्व मनाया जाता है। इसी क्रम में तमिलगा वेत्त्री कज़गम ने रविवार सुबह मामल्लापुरम के समीप पंचेरी क्षेत्र में स्थित एक निजी स्टार होटल में क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और प्रवेश केवल उन्हीं लोगों को दिया गया, जिनके पास पूर्व निर्धारित अनुमति कार्ड थे।

कार्यक्रम के दौरान तमिलगा वेत्त्री कज़गम के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का पार्टी के प्रधान कार्यकारी सचिव आनंद ने होटल के मुख्य द्वार पर खड़े होकर स्वागत किया। आयोजन को सुव्यवस्थित और अनुशासित बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं।

उल्लेखनीय है कि करूर की घटना के बाद तमिलगा वेत्त्री कज़गम की ओर से आयोजित सभी कार्यक्रमों में क्यूआर कोड आधारित प्रवेश प्रणाली लागू की गई है। इसी व्यवस्था के तहत मामल्लापुरम में आयोजित इस क्रिसमस उत्सव में लगभग 1500 लोगों को क्यूआर कोड के माध्यम से प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई।

इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम निवासी और तमिलगा वेत्त्री कज़गम के कट्टर समर्थक शेखर विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। शेखर लगभग 500 किलोमीटर की दूरी सात दिनों में पैदल तय कर रविवार सुबह मामल्लापुरम पहुंचे। पार्टी के मुख्य सचिव आनंद ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उनकी इस पदयात्रा को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समर्पण, आस्था और संगठन के प्रति निष्ठा का प्रतीक बताया।

गौरतलब है कि अभिनेता विजय ने वर्ष 2024 में तमिलगा वेत्त्री कज़गम नामक राजनीतिक दल की स्थापना की थी। आगामी 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विजय राज्यभर में लगातार जनसंपर्क और सघन प्रचार अभियान चला रहे हैं। हाल ही में ईरोड में आयोजित टीवीके की प्रचार सभा में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए थे।

इसके अलावा बीते शनिवार को विजय के निवास पर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संभावित गठबंधन, चुनावी रणनीति और विभिन्न समितियों के गठन पर विस्तार से चर्चा हुई। इससे स्पष्ट है कि तमिलगा वेत्त्री कज़गम आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह सक्रिय, संगठित और रणनीतिक रूप से आगे बढ़ रही है।------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Share this story