“आप सभी को तिरुक्कुरल अवश्य पढ़ना चाहिए” – प्रधानमंत्री मोदी

WhatsApp Channel Join Now
“आप सभी को तिरुक्कुरल अवश्य पढ़ना चाहिए” – प्रधानमंत्री मोदी


नई दिल्ली,16 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अपील की कि वह महान दार्शनिक तिरुक्कुरल को अवश्य पढ़ें। खास बात यह है कि उनके सम्मान में हर वर्ष तिरुवल्लुवर दिवस मनाया जाता है। तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “आज तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर, मैं उन महान तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनकी रचनाएं और विचार आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने सद्भाव और करुणा से परिपूर्ण समाज में विश्वास रखा। वे तमिल संस्कृति के श्रेष्ठ मूल्यों के प्रतीक हैं। तिरुवल्लुवर की असाधारण बुद्धिमत्ता को दर्शाने वाले तिरुक्कुरल को आप सभी अवश्य पढ़ें— यही मेरी अपील है।”

उल्लेखनीय है कि देश और विदेश में रहने वाले तमिल लोग हर वर्ष तमिल माह ‘थाई’ के पहले दिन पोंगल पर्व मनाते हैं। पोंगल का उत्सव केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहता। थाई महीने की पहली तारीख को पोंगल पर्व, दूसरी तारीख को मट्टू पोंगल और तिरुवल्लुवर दिवस मनाया जाता है। 1333 तिरुक्कुरलों के माध्यम से जीवन के सभी नैतिक मूल्यों को सिखाने वाले तिरुवल्लुवर एक महान दार्शनिक थे।

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Share this story