मिचौंग तूफान से हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए तमिलनाडु सरकार ने मांगी केन्द्र से मदद
नई दिल्ली, 14 दिसंबर (हि.स.)। मिचौंग तूफान से हुए भारी नुकसान की समीक्षा पर गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और केन्द्रीय टीम के साथ बैठक की। इस मौके पर स्टालिन ने केन्द्रीय टीम को बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी और नुकसान की भरपाई के लिए केन्द्र सरकार से 5000 करोड़ रुपये सहायता देने की मांग की।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार चक्रवात मिचौंग से हुए भारी नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रही है। बाढ़ के कारण गरीब लोगों की आजीविका को बहाल करने में भी जुटी हुई है। लेकिन इस दिशा में बहुत काम करने बाकी है, जिसके लिए राज्य सरकार के फंड पर्याप्त नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस नुकसान की भरपाई में केंद्र सरकार की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने केंद्रीय टीम से अनुरोध किया कि वह चक्रवात मिचौंग के कारण हुए नुकसान के बारे में केंद्र सरकार को बताएं और राज्य सरकार को आवश्यक धनराशि दिलवाएं, जो तमिलनाडु सरकार ने मांगी है। चक्रवात मिचौंग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए केन्द्र सरकार को आगे आना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।