चेन्नई में जाति-वार गणना को लेकर पीएमके का प्रदर्शन, पार्टी पदाधिकारी ने की आत्मदाह की कोशिश

WhatsApp Channel Join Now
चेन्नई में जाति-वार गणना को लेकर पीएमके का प्रदर्शन, पार्टी पदाधिकारी ने की आत्मदाह की कोशिश


चेन्नई, 17 दिसंबर (हि.स.)। तमिलनाडु में जाति-वार गणना की मांग को लेकर पाट्टाली मक्कल कच्ची (पीएमके) की ओर से आयोजित प्रदर्शन के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब पार्टी के एक पदाधिकारी ने आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई।

तमिलनाडु में जाति-वार गणना कराए जाने की मांग को लेकर पीएमके नेता अन्बुमणि रामदास के नेतृत्व में यह प्रदर्शन चेन्नई के एग्मोर स्थित राजरथिनम मैदान में आयोजित किया गया। सुबह करीब 11:45 बजे शुरू हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान जमीन आवंटन, आरक्षण और जाति-वार गणना की मांग को लेकर नारेबाजी की गई।

इसी बीच सूरपट्टू क्षेत्र के पीएमके युवा सेना के उप-सचिव मुरुगन ने आरक्षण और जाति-वार गणना की मांग को लेकर मंच के पीछे जाकर अचानक आत्मदाह करने की कोशिश की। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पार्टी पदाधिकारियों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए उन्हें रोक लिया और पानी डालकर स्थिति को नियंत्रित किया।

घटना के बाद पीएमके नेता अन्बुमणि रामदास ने पुलिस से आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की मांग की।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में जाति-वार गणना की मांग को लेकर पीएमके पिछले कई वर्षों से लगातार आंदोलन करती आ रही है। पार्टी का कहना है कि जाति-वार गणना होने से उसके आधार पर आरक्षण में वृद्धि, व्यवसायिक ऋण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू किया जा सकेगा।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस आंदोलन को चेन्नई में आयोजित करने की घोषणा पहले ही अन्बुमणि रामदास द्वारा की गई थी। इसके तहत 17 दिसंबर को आंदोलन आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया था।----------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Share this story