चुनाव नतीजे को लेकर तृणमूल की पहली प्रतिक्रिया, लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया
कोलकाता, 04 जून (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को मतगणना के दौरान अबतक के नतीजों पर खुशी जताते हुए कहा कि नतीजे राज्य में ममता बनर्जी सरकार की जन-हितैषी नीतियों में लोगों की आस्था और भाजपा के खिलाफ निर्णायक जनादेश को दर्शाते हैं।
निर्वाचन आयोग के शाम चार बजे के आंकड़ों के अनुसार राज्य की 42 लोकसभा सीट में से 29 पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। वहीं, भाजपा उम्मीदवार 12 पर और कांग्रेस एक सीट पर आगे है।
तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता शांतनु सेन ने कहा कि परिणाम राज्य में हमारी सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की जन-हितैषी नीतियों में लोगों की आस्था को दर्शाते हैं। जनता ने भाजपा के खिलाफ इस निर्णायक जनादेश से बंगाल विरोधी ताकतों को हरा दिया है।
राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के प्रदर्शन को लेकर सेन ने कहा कि ‘‘भाजपा नैतिक और राजनीतिक रूप से भी परास्त हुई है।’’
उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 22 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा ने 18 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।