तृणमूल ने शेयर की पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक तस्वीर, चुनाव आयोग में शिकायत

तृणमूल ने शेयर की पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक तस्वीर, चुनाव आयोग में शिकायत
WhatsApp Channel Join Now
तृणमूल ने शेयर की पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक तस्वीर, चुनाव आयोग में शिकायत


कोलकाता, 29 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पीएम मोदी को लेकर एक ऐसी तस्वीर शेयर की गई है जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।

भाजपा ने तृणमूल की ओर से पोस्ट किए गए एक पोस्टर पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है। पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी एवं भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट द्वारा किए गए पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा, बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारत के प्रधानमंत्री को किक मारते हुए दिखाया गया है। यह जान-माल को नुकसान पहुंचाने और प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और बंगाल भाजपा के नेताओं को जान से मारने की सीधी धमकी है। मालवीय ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए आगे कहा, क्या चुनाव आयोग इस पर ध्यान देगा और बहुत देर होने से पहले इस भयावह साजिश की जांच करेगा?

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story