टीएमसी के सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी भाजपा में शामिल

टीएमसी के सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी भाजपा में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
टीएमसी के सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी भाजपा में शामिल


नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बैरकपुर और तमलुक से सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गए।

भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने इन दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। अर्जुन सिंह बैरकपुर से 2019 में भाजपा से ही सांसद बने थे, लेकिन फिर बाद में तृणमूल कांग्रेस में चले गए थे। दिब्येंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के भाई हैं।

भाजपा में शामिल होने के बाद दिब्येंदु अधिकारी ने कहा, “यह मेरे लिए अच्छा दिन है क्योंकि मैं आज भाजपा परिवार में शामिल हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ, खासकर महिलाओं के खिलाफ, वह अकेले बंगाल का नहीं बल्कि पूरे देश का मुद्दा है। भाजपा पीड़ितों तक सबसे पहले पहुंची, कोई अन्य राजनीतिक दल ऐसा नहीं कर सका। लोगों को बंगाल की मुख्यमंत्री से बहुत उम्मीदें थीं क्योंकि वह भी एक महिला हैं लेकिन फिर भी बंगाल में महिलाओं को वह सम्मान नहीं मिलता जो मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वहां कानून का कोई शासन नहीं है। भाजपा कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को पश्चिम बंगाल में आगे ले जाने के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए 400 से अधिक सीटें लाने के लिए जमीन पर काम किया जाएगा।”

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story