तृणमूल कांग्रेस की मांग- विनेश फोगाट को मिले भारत रत्न, या राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाए
कोलकाता, 08 अगस्त (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस ने मांग की है कि पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया जाए या उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाए। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रात को एक्स हैंडल पर यह मांग की।
उन्होंने पोस्ट किया है, सरकार और विपक्ष को मिलकर एक सर्वसम्मति बनानी चाहिए या तो विनेश फोगाट को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए या उन्हें राष्ट्रपति-नामित राज्यसभा सीट प्रदान करनी चाहिए। यह उनका सम्मान करने का कम से कम तरीका हो सकता है, जो संघर्ष उन्होंने किया है, उसे ध्यान में रखते हुए। कोई भी पदक उनके वास्तविक साहस का पूर्ण प्रतिबिंब नहीं हो सकता।”
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर / Mukund
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।