तृणमूल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से मांगा मिलने का समय

तृणमूल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से मांगा मिलने का समय
WhatsApp Channel Join Now
तृणमूल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से मांगा मिलने का समय


कोलकाता, 25 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एक ऐसा फैसला लिया है जो राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है ताकि वह पड़ोसी राज्य के भद्रक जिले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के कुछ लोगों के उत्पीड़न के आरोप को उनके (पटनायक) के समक्ष उठा सकें। ब्रायन ने पार्टी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के पटनायक से मिलने के लिए समय देने की मांग की।

तृणमूल नेता ने एक पत्र में लिखा कि प्रतिनिधिमंडल में उन लोगों के पांच प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जिन्हें भद्रक में कथित तौर पर परेशान किया गया था, जहां वे रहते हैं और आजीविका कमाते हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगते हुए, तृणमूल के राज्यसभा सदस्य ने पत्र में लिखा कि वह और पार्टी के तीन सांसद तथा कथित रूप से प्रताड़ित व्यक्तियों के पांच प्रतिनिधि प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे और मामले से जुड़ा विवरण साझा करना चाहेंगे।

आरोप है कि बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से भद्रक में काम करने गए कुछ लोगों को वहां एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथों उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। दावा किया गया कि इन लोगों की नागरिकता पर भी सवाल उठाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story