एक साल में बंगाल में हाथी के हमले से मरने वालों की संख्या हुई 10
कोलकाता, 28 दिसंबर (हि.स.)। जलपाईगुड़ी जिले में गुरुवार को एक हाथी ने एक साइकिल सवार को कुचलकर मार डाला। यह घटना जलपाईगुड़ी के गायरकटा इलाके में वन क्षेत्रों से गुजरने वाले राज्य राजमार्गों पर हुई। रोड पर साइकिल से गुजर रहे व्यक्ति पर हाथी ने अचानक जंगल से बाहर आकर हमला कर दिया। मृतक की पहचान अपरेश सरकार के रूप में की गई है, जो पेशे से सब्जी व्यापारी था। अपरेश के साथी साइकिल चालक हरेकृष्ण मृधा किसी तरह भागने में सफल रहे। महज 12 दिनों के अंतराल में पश्चिम बंगाल में हाथी के हमले में यह दूसरी मौत है। हाथी ने 16 दिसंबर को दार्जिलिंग में सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा में दिलीप रॉय को कुचलकर मार दिया था। नवंबर में उसी जिले के नक्सलबाड़ी इलाके में हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी। अब पश्चिम बंगाल में इस साल हाथियों के हमलों से मरने वालों की कुल संख्या 10 हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
विभाग के सूत्रों ने स्वीकार किया कि मानव बस्तियों में हाथियों का प्रवेश विभाग के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए एक स्थायी सिरदर्द बन गया है। उनके मुताबिक ख़तरा दोतरफ़ा है। एक ओर जहां मानव बस्तियों में हाथियों का प्रवेश स्थानीय लोगों के लिए जीवन का खतरा पैदा करता है। दूसरी ओर, अपने इलाकों में हाथियों का प्रवेश रोकने के लिए, ग्रामीण अक्सर गांव की सीमाओं पर बिजली की बाड़ का उपयोग करते हैं, जो हाथियों के लिए घातक हो जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।