टीका राम जूली बने नेता प्रतिपक्ष, डोटासरा बने रहेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

टीका राम जूली बने नेता प्रतिपक्ष, डोटासरा बने रहेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
WhatsApp Channel Join Now
टीका राम जूली बने नेता प्रतिपक्ष, डोटासरा बने रहेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष


जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मंत्री और अलवर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक टीका राम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बनाये रखे जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मंगलवार को एक बयान में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में टीकाराम जूली को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष ने गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बनाये रखे जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण से तीसरी बार विधायक बने हैं। गहलोत सरकार में वे पहले राज्य मंत्री थे, इसके बाद उन्हें प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। जूली वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व अलवर सांसद भंवर जितेंद्र सिंह के नजदीकी माने जाते हैं। राजस्थान विधानसभा के संभवत: पहली बार दलित चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story