प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षा तैयारियां और पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षा तैयारियां और पुख्ता इंतजाम
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षा तैयारियां और पुख्ता इंतजाम


- प्रधानमंत्री शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 18वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेंगे

श्रीनगर, 18 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 20 जून को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में होने वाली यात्रा के लिए उच्चतम स्तर की सुरक्षा तैयारियां और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री 20 जून की शाम को श्रीनगर पहुंचेंगे और अगले दिन श्रीनगर में डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 18वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेंगे। उनके साथ 6,000 से ज़्यादा अन्य प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।

तीसरे कार्यकाल के लिए देश के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात एसपीजी की टीमें पांच दिन पहले ही यहां पहुंच गई थीं, ताकि जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का समन्वय किया जा सके। कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के दौरे से दो दिन पहले एसपीजी कार्यक्रम स्थल को अपने नियंत्रण में ले लेगी। दौरे के लिए मानव निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ड्रोन निगरानी, विशाल क्षेत्र पर नियंत्रण और वीवीआईपी मार्ग की हॉकआई से निगरानी की जा रही है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा का वर्णन करने वाली ब्लू बुक में हर विवरण का बारीकी से पालन किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री की सुरक्षा से संबंधित प्रत्येक विवरण की निगरानी और समन्वय कर रहे हैं। यात्रा से एक दिन पहले कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कें पूरी तरह से सील कर दी जाएंगी। एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से संबंधित किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story