चारधाम यात्रा : भगवन के द्वार पर आस्था का ज्वार... आर्थिक शक्ति बनकर उभरेगा उत्तराखंड

चारधाम यात्रा : भगवन के द्वार पर आस्था का ज्वार... आर्थिक शक्ति बनकर उभरेगा उत्तराखंड
WhatsApp Channel Join Now
चारधाम यात्रा : भगवन के द्वार पर आस्था का ज्वार... आर्थिक शक्ति बनकर उभरेगा उत्तराखंड


- चारधाम यात्रा से लौटी रौनक, रोजी-रोजगार की आस लिए व्यापारियों के खिले चेहरे

- चारधाम यात्रा को लेकर दुनिया भर में उत्साह, पंजीकरण 26 लाख पार

- आस्था की डगर पर तीर्थयात्रियों की राह हुई सुगम तो बढ़े तीर्थयात्री

देहरादून, 13 मई (हि.स.)। भगवन के द्वार पर आस्था का ज्वार...। भक्ति-भाव से लबरेज भक्त आस्था की डगर पर निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। ऊंचे पहाड़, पथरीले मार्ग, कभी बारिश तो कभी धूप, ये भी भक्तों को डिगा नहीं पाए। इन दिनों चारधाम मार्ग पर ऐसा ही नजारा दिख रहा है। 10 मई से शुरू हुई उत्तराखंड की जगविख्यात चारधाम यात्रा से एक बार फिर रौनक लौट आई है। एक तरफ जहां भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। इससे रोजी-रोजगार की आस लिए व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं।

उत्तराखंड सरकार की दूरगामी सोच और इच्छाशक्ति से आस्था की डगर पर तीर्थयात्रियों की राह सुगम हुई है। ऐसे में तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी दिख रही है। वहीं धार्मिक पर्यटन की संकल्पना साकार होने से उत्तराखंड विश्व फलक पर देश की आर्थिक शक्ति बनकर उभरेगा। वैसे देवभूमि की पूरी दुनिया दिवानी है। चारधाम यात्रा पर गौर करें तो अब तक 2605428 तीर्थ यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें यमुनोत्री के लिए 411273, गंगोत्री के लिए 467616, श्रीकेदारनाथ के लिए 879876, श्रीबद्रीनाथ के लिए 789482 तो हेमकुंड साहिब के लिए 57181 यात्री अब तक पंजीकरण करवाए हैं। सोमवार को एक दिन में 75211 पंजीकरण हुए हैं। वेब पोर्टल, मोबाइल एप व व्हाट्सएप से ऑनलाइन पंजीकरण तो ऋषिकेश व हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए काउंटर खोले गए हैं। इससे तीर्थयात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू की गई थी। प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग तीर्थयात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।

फर्जी वेबसाइट को लेकर तीर्थयात्रियों को किया आगाह

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने फर्जी वेबसाइट को लेकर चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को आगाह किया है। उन्होंने बताया कि फर्जी वेबसाइट के जरिए ठग लोगों से ठगी भी कर रहे हैं। हालांकि इन पर एसटीएफ और साइबर सेल की नजर है। हेली सेवा की बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों से ठगी के मामले अक्सर सामने आते हैं। इसको रोकने के लिए पिछले वर्ष से आईआरसीटीसी के जरिए हेली सेवा की बुकिंग की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story