अखनूर सेक्टर में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से संबधिंत

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू 30 अक्टूबर (हि.स.)। अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादी प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी सगंठन के सदस्य थे और हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से इस क्षेत्र में घुसपैठ कर आए थे।

अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि आतंकवादी अखनूर मार्ग का उपयोग करके एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे जिसका पारंपरिक रूप से प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के गुर्गों द्वारा उपयोग किया जाता है।

खुफिया रिपोर्टों के अनुसार आतंकवादी बट्टल इलाके के रास्ते अखनूर क्षेत्र में दाखिल हुए और उनके पास से जब्त एक वायरलेस सेट से उनके जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की पुष्टि हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story