अनंतनाग से आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोलाबारूद बरामद

WhatsApp Channel Join Now
अनंतनाग से आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोलाबारूद बरामद


अनंतनाग, 27 अगस्त (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने एक संयुक्त अभियान में सोमवार को अनंतनाग जिले में वोपजान ट्राइ-जंक्शन पर एक नाका स्थापित किया और संदिग्धों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों के कब्जे से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 23 राउंड और दो ग्रेनेड बरामद किए गए।

अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान उमीक मुश्ताक जरगर, इश्फाक अहमद डार और शाहिद अहमद गधांजी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि तीनों लश्कर के संचालकों के निर्देशों के तहत अनंतनाग जिले में और उसके आसपास विध्वंसक गतिविधियों की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन बिजबेहारा में आर्म्स एक्ट और यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story