आंध्र प्रदेश के गुंटूर में बाढ़ के पानी में कार बही, तीन की मौत
गुंटूर, 31 अगस्त (हि.स.)। आंध प्रदेश में शुक्रवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ में गुंटूर जिले में शनिवार को एक कार बह गयी। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। यह हादसा विजयवाड़ा-गुंटुर हाई-वे पर हुआ।
जिला पुलिस ने बताया पेडकाकानी मंडल के उप्पलापाडु के पास एक कार स्थानीय पुल को पार करते वक्त बह गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राघवेंद्र, सात्विक और माणिक के रूप में हुई है। उप्पलपाडु के निवासी राघवेंद्र नंबूर मंडल के एक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। राघवेंद्र जिस स्कूल में शिक्षक थे उसी स्कूल में सात्विक और माणिक पढ़ते थे।
भारी बारिश के कारण स्कूल प्रबंधन ने शनिवार सुबह छुट्टी की घोषणा कर दी। इसके बाद स्कूल से लौटते वक्त राघवेंद्र ने उप्पलपाडु के दो छात्रों को भी कार में बैठा लिया। लौटते वक्त यह हादसा हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।