असम के हाफलोंग में हुई मुठभेड़ में एनएससीएन के तीन उग्रवादी ढेर

WhatsApp Channel Join Now

गुवाहाटी, 29 अप्रैल (हि.स.)। असम के डिमा हासाओ जिला मुख्यालय हाफलोंग में मंगलवार को सुरक्षाबलों की उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़

एनएससीएन के तीन उग्रवादी हो ढेर गए हैं।

हाफलोंग से सटे दूरस्थ गांव एन कुबिन और हेराकिलो में आज असम पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त कार्रवाई में उग्रवादी संगठन ‘नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड’ (एनएससीएन) के तीन सशस्त्र कैडर मुठभेड़ में मारे गए हैं।

मुठभेड़ आज दोपहर आरंभ हुई थी और समाचार लिखे जाने तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से दो एके-47 राइफलों को जब्त किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Share this story