रामसर स्थलों की सूची में जुड़े तीन और स्थल, संख्या हुई 85
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वंतत्रता दिवस से पहले देश में तीन स्थल और रामसर स्थलाें की सूची में शामिल हो गए हैं। तमिलनाडु से नंजरायन पक्षी अभयारण्य और काज़ुवेली पक्षी अभयारण्य और मध्य प्रदेश से तवा जलाशय को भारत के रामसर स्थलों की सूची में जोड़ा गया है।
इस पर केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने खुशी जाहिर करते हुए राज्यों को बधाई दी है। भूपेन्द्र यादव ने एक्स पर साझा किए पोस्ट पर इसे त्रिगुण आनंद बताते हुए कहा कि जैसा कि राष्ट्र अपना स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं, अपने भारत के रामसर स्थलों की सूची में तीन रामसर साइटें जोड़ी गई हैं। इससे रामसर स्थलों की संख्या 85 तक पहुंच गई है, जो भारत में 13,58,068 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करते हैं।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने, हमारी आर्द्रभूमियों को अमृत धरोहर कहने और उनके संरक्षण के लिए लगातार काम करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जोर को दर्शाती है। उन्होंने इस अवसर पर तमिलनाडु औऱ मध्यप्रदेश राज्यों को नंजरायन पक्षी अभयारण्य और काज़ुवेली पक्षी अभयारण्य तवा जलाशय को भारत के रामसर स्थलों की सूची में जोड़े जाने पर बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।