बिहार के बांका जिले में चार लड़कियाें की तालाब में डूबकर माैत
पटना , 10 सितंबर (हि.स.)। बिहार में बांका जिले के चांदन के आनंदपुर थाना क्षेत्र के बेहरार गांव में मंगलवार काे चार लड़कियाें की माैत तालाब में डूबने से हाे गयी। चारों लड़कियां करमा-धरमा पर्व के मौके पर नहाने के लिए तालाब में गई थीं। तभी एक के बाद एक चारों गहरे पानी में चली गईं। हादसे के बाद परिवार वालाें के साथ पूरे गांव में मातम का माहाैल है।
बताया जा रहा है कि गांव की पांच लड़कियां मंगलवार की सुबह नहाने के लिए तालाब पर गई थीं। इसी दौरान एक बच्ची तालाब के गहरे पानी में चली गयी। एक दूसरे काे बचाने के दाैरान चाराें बच्चियों की माैत डूबने से हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद चारों लड़कियों के शवों को पानी से बाहर निकाला। मृतक लड़कियाें में बेहरार गांव निवासी शंकर यादव की 14 वर्षीय बेटी पूनम कुमार, संजय यादव की 12 साल की बेटी निशा कुमार, विनोद यादव की 15 वर्षीय बेटी पुष्पा कुमारी और बजरंगी यादव की 14 साल की बेटी ज्योति कुमारी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन शुरू की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।