बिहार के छपरा में सरयू नदी में नाव पलटने से तीन की मौत, 12 से ज्यादा लापता
पटना, 1 नवंबर (हि.स.)। बिहार के छपरा में बुधवार देर शाम एक बड़ी नाव दुर्घटना हो गई। यहां मांझी के मटियार के पास सरयू नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 से ज्यादा मजदूरों के लापता होने की सूचना है। नाव पलटने से अफरा-तफरी का माहौल है।
बताया जा रहा है कि दियारा में खेती करने के बाद ये लोग नाव से घर लौट रहे थे। इस बीच नाव सरयू नदी में पलट गयी। घटना की सूचना मिलते ही सारण डीएम और एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्थानीय लोगों की भीड़ लगी है। राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।