डिब्रूगढ़ हवाई अड्डा पर तीन चीनी राजनयिकों को हिरासत में लिया गया
डिब्रूगढ़ (असम), 27 मार्च (हि.स.)। डिब्रूगढ़ स्थित मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर बुधवार को तीन चीनी राजनयिकों को हिरासत में ले लिया गया। डिब्रूगढ़ जिला प्रशासन द्वारा हवाई अड्डे पर इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके पास चीनी राजनयिक पासपोर्ट हैं।
जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में असम पुलिस की विशेष शाखा की एक टीम उनके दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है। इस बात की जांच की जा रही है कि उनके पास वैध कागजात हैं या नहीं। हिरासत में लिए गए राजनयिकों द्वारा मार्घेरिटा स्थित युद्ध स्मारक तथा अन्य कई स्थानों का दौरा करने की सूचना है। मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश /वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।