डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत, दो के शव निकाले गए

WhatsApp Channel Join Now
डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत, दो के शव निकाले गए


कोडरमा, 8 जुलाई (हि.स.)। जिले के चंदवारा थाना अंतर्गत थाम पंचायत के कुनीलवा डैम में डूब कर तीन बच्चों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि सोमवार को तीनों बच्चे बकरी चराने गए थे। इस दौरान वे डैम में नहाने चले गए। नहाने के क्रम में गहरे पानी मे चले गए ओर बाहर नहीं आ सके। सभी बच्चे थाम के हैं। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की। इधर रात के 9 बजे दो बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं। इनमें शाहनवाज (उम्र लगभग 12 वर्ष, पिता सुभान अंसारी थाम, चंदवारा) और सोहेल अंसारी (19 वर्ष, पिता इस्लाम अंसारी, साकिन जयपुर) शामिल है। तीसरे बच्चे की तलाश जारी है, जिसके नाम की जानकारी नहीं मिल पायी है। घटना की सूचना पाकर चंदवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story