किश्तवाड़ में बरसात का कहर, घर ढहने से दृष्टिबाधित तीन भाइयों की मौत

किश्तवाड़ में बरसात का कहर, घर ढहने से दृष्टिबाधित तीन भाइयों की मौत


किश्तवाड़, 27 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार देररात भारी बारिश के दौरान मकान गिरने से दृष्टिबाधित तीन भाइयों की मौत हो गई और परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में ले जाया गया है।

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने बताया कि परिवार के पांच सदस्य नागसेनी के पुल्लर पंचायत के अंतर्गत अजना गांव में अपने दो कमरों के मिट्टी के घर में सो रहे थे। भारी बारिश में घर ढह गया। इस दौरान नेत्रहीन तीन भाइयों की मौत हो गई। उनकी मां और बहन घायल हो गई हैं। मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार (32), राजेश कुमार (30) और साज्जन कुमार (28) के रूप में हुई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को किश्तवाड़ जिले के केशवान के भलना इलाके में भारी बारिश के कारण एक बकरवाल परिवार के टेंट पर पेड़ गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story