जयपुर के नामी स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर, 13 मई (हि.स.)। राजधानी जयपुर में सोमवार को उस समय हड़कंच मच गया जब शहर के एक दर्जन नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी सामने आई। यह धमकी स्कूलों की ऑफिशियल आईडी पर भेजी गई है। इसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस सहित बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ई-मेल भेजने वाले की पहचान की कोशिश जा रही है। हालांकि पुलिस की अब तक की जांच में कोई बमनुमा चीज तक नहीं मिली है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि राजधानी जयपुर के नामी माहेश्वरी स्कूल तिलकनगर, विद्या आश्रम स्कूल, ओटीएस चौराहा, सेंट टेरेसा स्कूल, निवारू रोड, महर्षि पीजी कॉलेज, टोंक रोड, सांगानेर एमजीपीएस, विद्याधर नगर मालवीय कॉन्वेंट स्कूल, मालवीय नगर वॉरेन एकेडमी, महेश नगर संस्कार स्कूल, वैशाली नगर जयपुरिया स्कूल, बजाज नगर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, द पैलेस स्कूल, जय श्री पेडिवाल स्कूल, चित्रकूट में सोमवार को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंची। छात्रों और स्टाफ को स्कूल परिसर से बाहर निकाल कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि जयपुर बम धमाकों की आज 17वीं बरसी है। आज ही के दिन 13 मई 2008 की शाम शहर के परकोटा क्षेत्र में सिलसिलेवार तरीके से आतंकियों ने दो मंदिरों सहित छह जगहों पर आठ बम धमाके किए थे। इन धमाकों ने 71 लोगों की जान चली गई थी और 181 लोग जख्मी हुए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।