शांतनु ठाकुर को मिली लश्कर ए तैयबा के नाम पर धमकी भरी चिट्ठी, भाजपा उम्मीदवार ने की सीबीआई जांच की मांग
कोलकाता, 09 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले के मतुआ बहुल ठाकुरनगर इलाके में ठाकुरबाड़ी के सदस्यों में से एक और बनगांव से भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने आरोप लगाया कि उन्हें सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला है। शांतनु ठाकुर ने मंगलवार दोपहर कहा कि धमकी भरे पत्र के मुद्दे पर उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जानकारी देने की बात कही है। शांतनु ने कहा, ''मैं इस घटना की पूरी सीबीआई जांच चाहता हूं।''
धमकी भरे पत्र के आरोप को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कल राज्य पुलिस से भी संपर्क किया। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर राज्य पुलिस के महानिदेशक, जिला पुलिस अधीक्षक और स्थानीय थाने के ओसी को भी पत्र भेजा गया है। धमकी भरे पत्र के बारे में शांतनु ने कहा, ''वे मेरे लिए कोई फैक्टर नहीं हैं, लेकिन जब ऐसा पत्र आता है तो संदेह पैदा होता है, इसलिए मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से बात की। मैंने प्रधानमंत्री को भी सूचित किया है।''
उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में, लोकतांत्रिक राज्य पश्चिम बंगाल में लश्कर-ए-तैयबा जैसे पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन कहां से आए? यह धमकी भरा पत्र किसने भेजा? उस पर सीबीआई जांच होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि शांतनु ठाकुर बंगाल भाजपा के सबसे अहम चेहरों में से एक हैं। बनगांव लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की सांगठनिक ताकत शांतनु ठाकुर के हाथों मजबूत हुई है। वह मतुआ महासंघ के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। अचानक लोकसभा चुनाव से पहले शांतनु ठाकुर को लश्कर-ए-तैयबा के नाम से लिखे इस धमकी भरे पत्र को लेकर इलाके में काफी शोर मचा था। शांतनु ठाकुर ने सीबीआई जांच की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।