जिन साधुओं की हुई मॉब लिंचिंग की कोशिश वे भारी मन से उत्तर प्रदेश लौटे, नहीं गए गंगासागर
कोलकाता, 13 जनवरी (हि.स.)। गंगासागर जा रहे उत्तर प्रदेश के तीन साधुओं की पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में मॉब लिंचिंग की कोशिश हुई, वे दुखी मन से वापस लौट गए हैं। तीनों साधु शनिवार को वापस उत्तर प्रदेश गए।
हमले में घायल साधुओं में से एक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे लोग अपनी गाड़ी से गंगासागर जा रहे थे, अचानक गाड़ी रोक दी गई। उन्हें जान से मारने की कोशिश हुई। इस दौरान वे बेहोश हो गए थे। उनका कहना था कि, अब गाड़ी टूट गई है, दूसरा कोई रास्ता नहीं है। गंगासागर जाने का अब कोई मतलब नहीं रह गया। हमलोग उत्तर प्रदेश के बरेली अपने आवास पर लौटेंगे।
साधुओं ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने भी हमला किया है उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो। जो होना था हो गया। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।