इस फादर्स डे अपने पिता को दें ये 5 खूबसूरत तोहफे, उनके चेहरे पर आएगी प्यारी सी मुस्कान
पिता हमारे जीवन की ढाल होते हैं, जो हमें बचपन से ही सही-गलत की सीख और ढेर सारा प्यार देते हैं। उनके सहारे ही हम अपने पैरों पर खड़े होना सीख पाते हैं।सभी पिताओं को स्नेह दिखाने और उन्हें खुश करने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल यह खास दिन 16 जून को मनाया जाएगा। आप इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने पापा को ये तोहफे दें।
पौधे
ज्यादातर पिताओं को बागवानी करने का शौक होता है, जिससे उनका मन शांत हो जाता है। अगर आपके पिता भी गार्डनिंग के शौकीन हैं तो उन्हें इस फादर्स डे पर खूबसूरत से पौधे भेंट करें।आप उन्हें घर के अंदर लगाने के लिए पीस लिली, जेड या मनी प्लांट का पौधा दे सकते हैं। साथ ही गर्मी के मौसम में सूरजमुखी, गुड़हल, गेंदा और गुलाब जैसे फूलों वाले पौधे भी तोहफे में दिए जा सकते हैं।
किताबें
आप फादर्स डे पर अपने पिता को किताबें भेंट करने पर विचार कर सकते हैं। इन दिनों सभी के पिता जब ऑफिस से थककर घर लौटते हैं तो खाली समय में फोन इस्तेमाल करने लगते हैं।ऐसे में उन्हें फोन चलाने के बजाए किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करें। आप अपने पिता को साहित्य, इतिहास, राजनीती या खेल-कूद से जुड़ी किताबें तोहफे में दे सकते हैं।आप अपने पिता के साथ रिश्ता मजबूत करने के लिए तरीके अपना सकते हैं।
मसाजर
सभी के पिता अपनी व्यस्त लाइफस्टाइल और काम-काज के चलते आराम करने का समय नहीं निकाल पाते हैं। रोजाना मेहनत करने के कारण उनके शरीर में दर्द हो सकता है।इस दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए आप अपने पिता को एक बढ़िया मसाजर तोहफे में दें। मसाजर की मदद से उनकी मांसपेशियों को आराम मिलेगा और जटिल से जटिल दर्द भी गायब हो जाएगा। इसके अलावा आप उन्हें मसाज वाली कुर्सी भी दे सकते हैं।
छोटा इलेक्ट्रिक जूसर
सभी के पिता ऑफिस में पानी के अलावा चाय, कॉफी या कोल्ड ड्रिंक पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं। इन सभी पेय का सेवन स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है और चीनी के सेवन को बढ़ा सकता है।ऐसे में आप अपने पिता को फादर्स डे पर एक पोर्टेबल इलेक्ट्रिक जूसर भेंट में दें। इससे वह बाजार से ताजे फल खरीदकर तुरंत उनका जूस बनाकर पी सकेंगे।इस जूसर की मदद से स्मूदी या शेक भी बनाकर पी सकते हैं।
यात्रा पर ले जाएं
फादर्स डे गर्मी के महीने में पड़ता है, जिसका फायदा उठाकर आप इस खास मौके पर अपने पिता को घुमाने ले जा सकते हैं। अपने पिता को किसी ठंडी या बर्फ वाली जगह की यात्रा पर लेकर जाएं। आप अपने पूरे परिवार के साथ मनाली, शिमला, नैनीताल, कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में छुट्टियां मानाने के लिए जा सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।