भारत की मेजबानी में 17 अगस्त को होगा तीसरा वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन

WhatsApp Channel Join Now
भारत की मेजबानी में 17 अगस्त को होगा तीसरा वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन


नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। भारत 17 अगस्त को तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन (वीओजीएसएस) की मेजबानी करेगा। पिछले दो शिखर सम्मेलनों की तरह, तीसरा वीओजीएसएस वर्चुअल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।

तीसरा वीओजीएसएस, एक सतत भविष्य के लिए एक सशक्त वैश्विक दक्षिण के व्यापक विषय के साथ, पिछले शिखर सम्मेलनों में दुनिया को प्रभावित करने वाली जटिल चुनौतियों जैसे संघर्ष, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा संकट, जलवायु परिवर्तन पर आयोजित चर्चाओं का विस्तार करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।

उद्घाटन सत्र राष्ट्र प्रमुख/सरकार के स्तर पर होगा और इसकी मेजबानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसके अलावा, 10 मंत्रिस्तरीय सत्र होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story