उत्तराखंड : ऊंची चोटियों पर होगी बर्फबारी, लोगों को कंपकपाएगी झोंकेदार हवाएं

उत्तराखंड : ऊंची चोटियों पर होगी बर्फबारी, लोगों को कंपकपाएगी झोंकेदार हवाएं
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड : ऊंची चोटियों पर होगी बर्फबारी, लोगों को कंपकपाएगी झोंकेदार हवाएं


- बारिश, बर्फबारी सहित ओलावृष्टि एवं तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी

देहरादून, 21 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में 21 से 23 फरवरी तक पहाड़ों पर बर्फबारी का क्रम जारी रह सकता है। निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में पिछले दो दिनों से बादल छाए हुए हैं। हालांकि दोपहर में धूप भी निकल रहे हैं, लेकिन सुबह-शाम कड़ाके की ठंड हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज 23 फरवरी तक बदला रहेगा। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत अन्य जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। ओलावृष्टि एवं झोंकेदार हवाएं चलने की अधिक संभावनाएं हैं।

उत्तराखंड में दो दिन बारिश, बर्फबारी सहित ओलावृष्टि एवं तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 21 एवं 22 फरवरी को राज्य के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश एवं बर्फबारी होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार और यूएस नगर जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। ओलावृष्टि एवं झोंकेदार हवाएं चलने की अधिक संभावनाएं हैं। 23 फरवरी को पहाड़ के 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story