खुश हाेने लायक बजट में कुछ भी नहीं है : शशि थरूर
नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। लाेकसभा में मंगलवार काे पेश किए गए बजट काे लेकर कांग्रेस खुश नहीं दिख रही है। केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने बजट काे लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शशि थरूर ने पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि इस बजट से लाेगाें के खुश हाेने का काेई कारण नहीं दिख रहा है। उन्हाेंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) का जिक्र तक नहीं किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।