चारधाम यात्रा के लिए ठहरे श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म, 20 मई से ऑफलाइन पंजीकरण फिर शुरू
देहरादून, 19 मई (हि.स.)। चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी 10 दिन ही हुए हैं, लेकिन शुरू के दिनों में ही यात्रियों के हुजूम ने पिछले वर्ष के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चारों धाम में अब तक 640586 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। अकेले केदारनाथ धाम में 10 दिन में 281713 श्रद्धालु पहुंचे। वहीं चारधाम यात्रा के लिए अब तक 2952931 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। उधर, ऑफलाइन पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। 20 मई से हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण फिर से शुरू हो जाएंगे। पिछले कई दिनों से तीर्थयात्री पंजीकरण के इंतजार में देवभूमि पर ठहरे हैं।
केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में सबसे अधिक उत्साह है। यही कारण है कि बाबा के दर पर जाने वालों की संख्या सर्वाधिक है। आस्था की डगर उन्हें ऐसे खींच लाई है कि उनके सामने अव्यवस्था और जाम जैसी समस्याएं भी बौनी साबित हुई हैं। माना जा रहा है कि देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह इस बार भी चारधाम में रिकॉर्ड बनाएगा।
तीर्थयात्रियों के उत्साह का आलम यह है कि उन्हें मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। देर रात तक दर्शन करने पड़ रहे हैं। पिछले साल 22 अप्रैल से 18 नवंबर तक चली चारधाम यात्रा में 56 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। वर्ष 2020 और 2021 में कोविड काल के चलते चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से संचालित नहीं हो पाई थी। तब 2021 में 5.29 लाख और 2020 में सिर्फ 3.30 लाख तीर्थयात्री पहुंचे थे। 2019 में यह आंकड़ा 34.77 लाख था।
अब तक 640586 श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी
चारधाम दर्शन की बात करें तो केदारनाथ धाम में अब तक 281713 श्रद्धालु दर्शन किए हैं। वहीं बद्रीनाथ धाम में 120757 श्रद्धालु तो यमुनोत्री धाम में 125608 व गंगोत्री धाम में अब तक 112508 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
चारधाम यात्रा के लिए 30 लाख के करीब पहुंचा पंजीकरण का आंकड़ा
इस बार चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। ऐसे में चारधाम यात्रा के लिए अब तक 2952931 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। यमुनोत्री धाम के लिए 462632, गंगोत्री धाम के लिए 526273, केदारनाथ धाम के लिए 987533 व बद्रीनाथ धाम के लिए 904009 तो हेमकुंड साहिब के लिए अब तक 72484 श्रद्धालु पंजीकरण कराए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।