कनाडा में माइनस 15 डिग्री ठंड में 117 मंदिरों में गूंजी राम भक्ति की धुन

कनाडा में माइनस 15 डिग्री ठंड में 117 मंदिरों में गूंजी राम भक्ति की धुन
WhatsApp Channel Join Now
कनाडा में माइनस 15 डिग्री ठंड में 117 मंदिरों में गूंजी राम भक्ति की धुन


कनाडा में माइनस 15 डिग्री ठंड में 117 मंदिरों में गूंजी राम भक्ति की धुन


जयपुर/कनाडा, 22 जनवरी (हि.स.)। कनाडा में भारतवंशियों ने अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर में ‘राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह-रामोत्सव’ को उत्साह के साथ मनाया।

रामोत्सव के संयोजक विजय जैन ने फोन पर बताया कि इन दिनों कनाडा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और तापमान माइनस 15 से 20 डिग्री होने के बावजूद भारतवंशियों ने राम लला के स्वागत में 117 हिंदू मंदिरों में रामोत्सव के ऐतिहासिक आयोजन किए और कनाडा में भगवा रंग छाया रहा। लोगों ने मंदिरों और घरों पर भगवा ध्वज लहराये, सुंदरकांड पाठ, भजन, अखंड रामायण और हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन के साथ राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण भी किया।

राजस्थानी भारतवंशी जोधपुर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुनील शर्मा ने बताया कि भारतवंशियों ने अपने घरों में दीपक जला कर दूसरी दीपावली मनाई और ‘एक ही नारा –एक ही नाम, जयश्री राम- जयश्री राम’ का उद्घोष किया, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शर्मा ने बताया कि टोरंटो में रामोत्सव के तहत साल भर तक मंदिरों में बच्चों को हनुमान चालीसा पाठ सिखाने और सनातन परंपरा से जोड़ने का विशेष कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है ।

हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुणेश गिरी ने कनाडा ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर से हैमिल्टन हिंदू मंदिर तक राम रथयात्रा (कार रैली) का अभूतपूर्व आयोजन किया, जिसमें 200 से अधिक कारों ने भाग लिया और 100 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए। ब्रिटिश कोलम्बिया के वेंकूवर और ओंटारियो के विभिन्न शहरों में भी कार रैलियां आयोजित की गईं। कनाडा इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष रितेश मलिक और विश्व जैन संगठन कनाडा के अध्यक्ष विजय जैन ने कई अन्य हिन्दू संगठनों के सहयोग से ब्रैम्पटन, मिसिसॉगा और टोरंटो शहर में ‘राम लला प्रसादम रथ’ के माध्यम से 5000 राम भक्तों को भोजन और प्रसाद वितरित किया ।

22 जनवरी ‘अयोध्या राम मंदिर दिवस’ घोषित

विश्व जैन संगठन कनाडा और हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन के अनुरोध पर ब्रैम्पटन के मेयर पेट्रिक ब्राउन, ओकविल के मेयर राब बर्टन और ब्रेण्ट्फोर्ड के मेयर केविन डाविस ने 22 जनवरी को ‘अयोध्या राम मंदिर दिवस’ के रूप में घोषित कर भारतवंशियों को रामोत्सव का उपहार दिया। अब हर साल यहां जनवरी में ‘अयोध्या राम मंदिर दिवस’ मनाया जाएगा। विश्व जैन संगठन कनाडा के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि “500 वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद हम अपने पवित्र पूजा स्थल पर अपने आराध्य देव प्रभु श्री राम का एक भव्य मंदिर बनाने में सफल हुए हैं । यह दुनिया भर के सभी हिंदुओं के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और हमने इसे एक और दीपावली के रूप में मनाया।

उल्लेखनीय है कि ब्रैम्पटन में गौरीशंकर मंदिर ने भक्तों से दिव्य अक्षत एकत्र कर एक मंगल कलश में अयोध्या भेजा। हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में अयोध्या मंदिर के बड़े-बड़े होर्डिंग प्रदर्शित किए गए और हनुमान चालीसा पाठ तथा रामभजन पाठ के आयोजन किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story