दरवाजा लॉक होने से सूरत में एक घंटे खड़ी रही वंदे भारत
सूरत, 29 अप्रैल (हि.स.)। अहमदाबाद से मुंबई जा रही वंदे भारत ट्रेन के एक कोच का दरवाजा लॉक होने से ट्रेन सोमवार को सूरत रेलवे स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही। रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने कड़ी मशक्कत कर एक घंटे बाद दरवाजा खोला गया। उसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
अहमदाबाद से मुंबई जा रही वंदे भारत ट्रेन सुबह 8.20 बजे सूरत पहुंची, लेकिन तकनीकी कारणों से ट्रेन के कोच सी-14 का दरवाजा लॉक हो गया। दरवाजा न खुलने से यात्रियों को बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। दरवाजा न खुलते देख रेलवे विभाग का सूचना दी गई। इस विभागीय इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन का दरवाजा मैनुअल खोला जा सका। करीब एक घंटे तक यात्री परेशान हुए। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।