राष्ट्रपति 09 दिसंबर को शिल्पकारों को करेंगी सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति 09 दिसंबर को शिल्पकारों को करेंगी सम्मानित


राष्ट्रपति 09 दिसंबर को शिल्पकारों को करेंगी सम्मानित


नई दिल्ली, 05 दिसंबर (हि.स.) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 09 दिसंबर को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार’ और ‘शिल्प गुरु पुरस्कार’ देकर उत्कृष्ट शिल्पकारों को सम्मानित करेंगी।

वस्त्र मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2023 और 2024 के लिए उत्कृष्ट शिल्पकारों को ये पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, कारीगरों की आजीविका को मजबूत करना और देश की समृद्ध हस्तशिल्प विरासत को पहचान देना है।

इस कार्यक्रम में अपनी अनूठी कारीगरी और नवाचार से देश की कलात्मक विरासत को समृद्ध रखने वाले शिल्पकारों को सम्मानित किया जाएगा ।

इस मौके पर केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह और वस्त्र एवं विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा सहित अन्य कलाकार उपस्थित होंगे।

उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार समारोह राष्ट्रीय हस्तशिल्प सप्ताह (8 से 14 दिसंबर) समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस सप्ताह के दौरान पूरे देश में कारीगरों को सम्मान देने और हस्तशिल्प के सांस्कृतिक महत्व को उजागर करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।

हस्तशिल्प क्षेत्र यह सदियों पुरानी परंपराओं को संजोए हुए है, लाखों लोगों (विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में) की आजीविका का आधार है और देश की निर्यात आय में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। वस्त्र मंत्रालय, कौशल संवर्धन और बेहतर बाजार पहुँच के माध्यम से कारीगरों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Share this story