अनंतनाग में आतंकियों ने सेना के दो जवानों का किया अपहरण, एक सुरक्षित वापस पहुंचा, दूसरे की तलाश
अनंतनाग 09 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के जंगलों में मंगलवार देरशाम को आतंकियों ने सेना के दो जवानों का अपहरण कर लिया। घटना के तत्काल बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। तलाशी अभियान आज भी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि टेरिटोरियल आर्मी के दो जवानों का आतंकियों ने अनंतनाग के कोकरनाग इलाके के शांगस से अपहरण किया। एक जवान आतंकियों को चकमा देकर सुरक्षित पहुंच गया। इसी ने यह जानकारी सेना को दी। सेना ने सूचना के आधार पर पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।