जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी जिम्मेदारः जेपी नड्डा

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी जिम्मेदारः जेपी नड्डा


जम्मू, 22 (हि.स.)। भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पाकिस्तानी रक्षामंत्री के बयान के हवाले से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को गैर-राष्ट्रवादी करार दिया है। नड्डा ने कहा कि पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने दोनों दलों को जम्मू-कश्मीर में उसके एजेंडे को लागू करने की बात स्वीकारी है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा रविवार को उत्तर जम्मू विधानसभा क्षेत्र के बरनाई में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस क्षेत्र से पार्टी ने पूर्व मंत्री शामलाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और जम्मू-कश्मीर को बर्बाद करने का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा कि इन तीनों दलों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और इस खूबसूरत राज्य को नष्ट कर दिया। ये तीनों चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर 1990 के दशक की स्थिति में लौट आए। वह नियंत्रण रेखा के पार व्यापार को फिर से शुरू करने की वकालत करते हैं लेकिन आप जानते हैं कि व्यापार की आड़ में आतंक को बढ़ावा दिया जा रहा था।

नड्डा ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में परिवर्तन की लहर पर भी प्रकाश डाला और केंद्रशासित प्रदेश के साथ भाजपा के गहरे संबंध को रेखांकित किया। नड्डा ने आतंकी हमलों में काफी कमी आने का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकियों का जीवनकाल केवल कुछ दिन है लेकिन यह दल उनके साथ वार्ता करने के पक्षधर हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और उनके साथ समझौता करने वाली पार्टियां गैर-राष्ट्रवादी हैं जो आतंकियों को रिहा करने और एलओसी पार व्यापार शुरू करने की बात करती हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के अलावा किसी और ने उन्हें प्रमाण पत्र नहीं दिया है और उन्होंने जो कहा है वह सभी को पता है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकी घटनाओं में काफी कमी आई है। आतंकवादी की उम्र बस कुछ ही दिन होती है। उन्होंने मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में परिवर्तन की लहर पर भी प्रकाश डाला और केंद्रशासित प्रदेश के साथ भाजपा के गहरे संबंध को रेखांकित किया। इस बदलाव की बदौलत जम्मू-कश्मीर शांति, प्रगति और विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में एक राष्ट्र, एक संविधान, एक प्रधानमंत्री के तहत विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

नड्डा ने जम्मू के साथ भाजपा के मजबूत ऐतिहासिक संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि हम पंडित प्रेम नाथ डोगरा को शेर-ए-डुग्गर के रूप में जानते हैं। वह भारतीय जनसंघ के नेता थे और उन्होंने इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। जम्मू के साथ भाजपा का रिश्ता गहरा है। उन्होंने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा दो निशान, दो विधान, दो प्रधान के खिलाफ लड़ाई में दिए गए बलिदान को भी दोहराया। नड्डा ने लोगों से भाजपा को विजयी बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि भाजपा का समर्थन करना जम्मू-कश्मीर के हित में है और भाजपा दिल से जम्मू-कश्मीर के सर्वाेत्तम हितों की कामना करती है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story