बैंकॉक जा रहे विमान में सवार महिला यात्री की तबीयत बिगड़ी,बनारस में इमरजेंसी लैंडिंग

WhatsApp Channel Join Now
बैंकॉक जा रहे विमान में सवार महिला यात्री की तबीयत बिगड़ी,बनारस में इमरजेंसी लैंडिंग


वाराणसी, 17 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली से बैंकॉक जा रही विमान में सवार एक महिला यात्री की अचानक तबियत बिगड़ने पर शनिवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट से बैंकॉक निवासी 40 वर्षीया महिला यात्री को शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

दिल्ली से विस्तारा एयर लाइंस के विमान ने बैंकॉक के लिए उड़ान भरी तभी अचानक उसमें सवार एक महिला यात्री थिपवान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। विमान के पायलट ने इसकी जानकारी वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी को दी और आपात स्थिति में उतरने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान ने लैंडिंग की। बीमार महिला को एप्रन पर उतारने के बाद विमान ने फिर बैंकॉक के लिए उड़ान भरी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story